-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियों ने दुःख व्यक्त किया

भुवनेश्वर. ओडिशा के प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक विजय मिश्र का भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. आधुनिक थिएटर आंदोलन के अग्रणी और ओड़िया फिल्म उद्योग में नाटककार मिश्र राज्य में और साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके थे. उन्होंने नाटक की शैली में अपने नाटक वानप्रस्थ के लिए केंद्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता. उन्होंने ओडिशा साहित्य अकादमी पुरस्कार और अन्य राज्य स्तरीय पुरस्कार भी जीते. उन्हें पिछले साल 30वें ओडिशा राज्य फिल्म पुरस्कार के दौरान ओड़िया फिल्म उद्योग में उनके जीवनभर के योगदान के लिए प्रतिष्ठित जयदेव पुरस्कार मिला. मिश्र ने 1960 से नाटककार की शुरुआत की और अन्नपूर्णा थिएटर, कटक में उनका पहला नाटक “जननी” का मंचन किया गया. उन्हें थिंक फाउंडेशन सीएसआर लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
उनके नाटक टाटा निरंजना का हिंदी, नेपाली, कन्नड़ और कई अन्य भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया गया, जिसने उन्हें इंडिया रेडियो से राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया. लगभग 50 ओड़िया फिल्मों को उनका योगदान मिला. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियों ने नाटककार दिग्गज के निधन पर दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते कहा कि स्वर्गीय मिश्र समकालीन समय के एक प्रमुख नाटककार थे. ओड़िया साहित्य और फिल्म उद्योग में उनका योगदान बहुत बड़ा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
