Home / Odisha / श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में बरहा मंदिर से पत्थर गिरा

श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में बरहा मंदिर से पत्थर गिरा

  • एकादशी मंदिर की छत हुई क्षतिग्रस्त

पुरी। पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर के अंदर बरहा मंदिर से एक पत्थर गिरने से बगल के एक अन्य मंदिर को नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार तड़के एक बड़ा बोल्डर गिरा, जिससे एकादशी मंदिर की छत क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद श्रीमंदिर कमांडर ने बोल्डर एकत्र किया और एएसआई अधिकारियों को सूचित किया। बरहा मंदिर मुख्य मंदिर के दक्षिण में बिमला मंदिर के सामने स्थित है। उल्लेखनीय है कि एएसआई ने हाल ही में श्रीमंदिर में दक्षिण घर में मरम्मत कार्य पूरा किया था। हालांकि घटना के पीछे का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि बंदरों द्वारा एक तरफ से दूसरी तरफ कूदने की कोशिश के दौरान ढीला पड़ा पत्थर गिरा होगा। एएसआई ने घटना स्वीकार की और कथित तौर पर मामले को गंभीरता से लिया है। हालांकि, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने अभी भी इस घटना पर चुप्पी साध रखी है और इस पर कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार किया है। उल्लेखनीय है कि साल 2011 में पुरी में 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर के पश्चिमी द्वार के गुंबद से एक टन का पत्थर गिर गया था। जिस वक्त पत्थर गिरा उस वक्त मंदिर में करीब 2,000 श्रद्धालु मौजूद थे। हालांकि, वे बाल-बाल बच निकलने में सफल रहे। इसी तरह, 2015 में पुरी के जगन्नाथ मंदिर के ‘जलक्रीड़ा मंडप’ से लगभग 40 किलोग्राम वजन का एक पत्थर का स्लैब गिर गया था।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में फिर से शुरू हो सकता है छात्रसंघ का चुनाव

उच्च शिक्षा मंत्री ने बयान में दिये संकेत भुवनेश्वर। ओडिशा के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *