भुवनेश्वर। गोपालपुर से विधायक तथा भाजपा नेता प्रदीप पाणिग्राही ने गठबंधन को लेकर बीजू जनता दल को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि यदि बीजू जनता दल का दम है, तो वह घोषणा करे कि चुनाव अकेले लड़ेगी और किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जाजपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में जितनी भीड़ आयी थी, उसे देखकर बीजद भयभीत है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री विचलित हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि गठबंधन को लेकर किसी प्रकार की चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बीजद के पास 112 विधायक हैं। इतने विधायकों के बावजूद बीजद भाजपा के साथ क्यों गठबंधन करना चाहती है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
