-
कहा- जो गठबंधन को लेकर चर्चा कर रहे हैं उनसे पूछें
भुवनेश्वर। भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर ने आज कहा कि मेरी जानकारी में ओडिशा में आम चुनाव में गठबंधन को लेकर किसी प्रकार की चर्चा नहीं हुई है। राज्य में गठबंधन को लेकर जो लोग चर्चा कर रहे हैं, उनसे गठबंधन के बारे में प्रश्न करें। तोमर ने ये बातें यहां राज्य में संभावित गठबधन को लेकर पूछे गये सवाल के उत्तर में कहीं।
तोमर ने कहा कि राज्य की समस्त 21 लोकसभा व 147 विधानसभा सीटों पर पार्टी कैसे अच्छी तरीके से लड़ेगी, इसे लेकर दिल्ली में विचार-विमर्श हुआ है। मेरी जानकारी में गठबधन को लेकर चर्चा नहीं हुई है। विधानसभा में 80 व लोकसभा में 16 सीटें जीतने के लिए पार्टी ने टार्गेट तय किया है और इसी आधार पर कार्य किया है।
तोमर ने कहा कि भाजपा ओडिशा में चुनाव के लिए निरंतर तैयारी कर रही है। सभी सीटों में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी, इसके लिए काम कर रही है। पुरी व भुवेनश्वर के लिए हमारे पास प्रत्याशी हैं। पुरी के लिए संबित पात्र हैं तथा भुवनेश्वर के लिए अपराजिता हैं। इसलिए केवल यही दो सीटें नहीं बल्कि समस्त सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी जोरों से चल रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
