-
शिवरंजनी नाद के जरिये स्वयंसेवकों ने भक्ति नैवद्य का किया अर्पण
भुवनेश्वर। पवित्र महाशिवरात्रि तथा अखिल भारतीय घोष दिवस के अवसर पर एकाम्र क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेलक संघ के भुवनेश्वर महानगर की ओर से एक भव्य घोष पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगीत के स्रष्टा महादेव के प्रिय शिवरंजनी राग का वादन कर वीरव्रत जागरण करने के साथ-साथ स्वयंसेवकों ने भक्ति नैवद्य का अर्पण किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेलक संघ के अखिल भारतीय घोष दिवस के अवसर पर संघ के भुवनेश्वर नगर निगम की योजना में इस विशाल घोष पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया। स्वयंसेवकों ने लिंगराज मंदिर की परिक्रमा की। शुक्रवार को सुबह सात बजे स्वयंसेवकों ने एक साथ दो स्थानों से पूर्ण गणवेश के साथ घोष वाद्य बजा कर पथ संचलन पर निकले। पहला पथ संचलन भीमटांगी शिशु ममंदिर से प्रारंभ होकर नारायणी क्लब, पाणिटंकी, पाटनासाही होते हुए बढेईबांक चौक पहुंची।
इसी तरह राष्ट्रीय स्वयंसेलक संघ का दूसरा पथ संचलन गराबडु श्मशान मैदान से प्रारंभ कर गोसारेश्नर चौक, तिनिमुंडिया चौक, हाटसाही, खराखिआ. केउट साही चौक होते हुए बढेईबांक चौक पहुंचे। दोनों स्थानों से निकले पथ संचलन वहां से एकत्रित होकर लिंगराज मंदिर की परिक्रमा की। इसें एक हजार से अधिक गणवेशवाले स्वयंसेवक थे। कार्यक्रम में संघ के प्रांत संघचालक समीर महांति व संघ के अखिल भारतीय सह सदभावना संयोजक गोपाल प्रसाद महापात्र उपस्थित थे।
इस खबर को भी पढ़ेंः-भाजपा-बीजद के संभावित गठबंधन में टिकट बंटवारे पर सस्पेंस