-
लाकडाउन से छूट नहीं मिलने पर नहीं खुली कोई भी दुकान
-
दुकानदारों में दिखी निराशा
साभार : शैलेश कुमार वर्मा
कटक. अक्षय तृतीया के अवसर पर प्रत्येक वर्ष पूरे भारतवर्ष में जहां सोने-चांदी के गहनों की दुकानें दुल्हन की तरह सजी हुई मिलती थीं, वही लाकडाउन होने के कारण कटक, भुवनेश्वर समेत राज्यभर में सभी सोना दुकानों में विरानी छाई रही. दुकानदारों को परमिशन नहीं मिलने के कारण दुकान नहीं खोल सके, जिससे एक रुपए का कारोबार नहीं हुआ. गौरतलब है कि कटक शहर में नया सड़क, बालू बाजार, नीमचोरी, हरिपुर रोड, बजरकवाटी रोड, मंगलाबाग आदि स्थानों पर जहां अक्षय तृतीया पर सभी सोने की दुकानें सजी हुई मिलती थीं, वहां इस बार लॉकडाउन होने के कारण दुकानदारों में उदासी सी छाई रही. साल में एक बार अक्षय तृतीया पर छोटे से छोटे एवं बड़े से बड़े दुकानदार को अक्षय तृतीया का इंतजार रहता है.
साथ ही यह आशा होती है कि ईश्वर अक्षय तृतीया पर व्यापार अच्छा होगा, लेकिन कोरोना जैसे महामारी का ग्रहण ऐसा लगा कि सभी दुकानें बंद रहीं और दुकानदारों में निराशा देखी गई. कुछ दुकानदारों का कहना था कि कुछ नियम एवं शर्तों के आधार पर राज्य सरकार या प्रशासन दुकान खोलने की परमिशन देती तो कुछ ना कुछ व्यापार होता. ऐसे ही पूरे साल इस बार व्यापार में मंदी छाई रही ऊपर से लॉकडाउन का ग्रहण लग गया.