-
जिला अध्यक्ष सीमोन दास महापात्र ने नेतृत्व में चल रहा मदद अभियान और रक्तदान शिविर
गोविंद राठी, बालेश्वर
पूरा विश्व जहां कोरोना महामारी के संक्रमण से उठे संकट को जूझ रहा है, वहीं ओडिशा राज्य में भी इस से काफी प्रभाव पड़ा है. 15 मार्च को राज्य में पहले कोरोना से संक्रमित मरीज की पहचान होने के बाद राज्य सरकार ने अपनी तत्परता दिखाते हुए इसके रोकथाम के लिए व्यापक कदम उठाया.
इस मुहिम में सरकार की मदद करने के लिए बीजू छात्र जनता दल भी अपना पूरा सहयोग दे रहा है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एवं पूर्व सांसद तथा जिला बीजद अध्यक्ष रवींद्र कुमार जेना के निर्देश एवं नेतृत्व में बालेश्वर बीजू छात्र जनता दल के जिला अध्यक्ष सीमोन दास महापात्र एवं उनकी टीम ने आम लोगों की सहायता के लिए कमर कस ली है. लोगों में कोरोना से बचने के लिए जागरूकता फैलाने से लेकर रक्तदान शिविर के आयोजन, लोगों तक खाना मुहैया करवाना आदि कार्य निरंतर रूप से करते आ रहे हैं.
दास महापात्र के नेतृत्व में अभी तक बीजू छात्र जनता दल द्वारा करीब पांच हजार लोगों को खाना एवं हजार लोगों तक खाने की सामग्री पहुंचाई जा चुकी है. इसके अलावा जिला रक्त भंडार में रोगियों के लिए खून की आवश्यकता को देखते हुए विभिन्न जगह रक्तदान शिविर का आयोजन कर करीब 200 से ज्यादा यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 हजार रुपये की राशि भी प्रदान की गई है.
साथ ही साथ पार्टी के छात्र नेता एवं कार्यकर्ता निरंतर जिले के विभिन्न ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर भी बांट रहे हैं. इसके साथ ही हर स्तर पर लोगों को कोरोना के प्रति अपने आप को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. रास्ते किनारे पशु-पक्षियों के लिए भी निरंतर रूप से खाना उपलब्ध करवाते आ रहे हैं. बालेश्वर इस मुहिम की लोगों ने खूब सहराया है.