Home / Odisha / मयूरभंज में खोए बटुए के पैसे को लेकर विवाद में युवक की हत्या
BARIPADA मयूरभंज में खोए बटुए के पैसे को लेकर विवाद में युवक की हत्या

मयूरभंज में खोए बटुए के पैसे को लेकर विवाद में युवक की हत्या

  • गुस्साए लोगों ने किया थाने का घेराव, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बारिपदा। मयूरभंज जिले के बारिपदा में शनिवार को एक खोए हुए बटुए के पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद लोगों के एक समूह ने एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान रामचन्द्र मुखी के रूप में की गयी है। जानकारी के मुताबिक, रामचन्द्र को सनगड़िया इलाके में टीबी अस्पताल के पास एक बटुआ मिला था। बाद में कुछ युवक उनके पास आए और दावा किया कि पर्स उनका है। जल्द ही युवकों और रामचन्द्र के बीच बटुए के अंदर रखे 1300 रुपये को लेकर बहस हो गई।

राम ने दावा किया कि पर्स में केवल 550 रुपये थे, वहीं युवकों ने दावा किया कि 1300 रुपये थे, जिसके कारण उनके बीच झगड़ा हुआ। बादल ने कहा कि जब मेरे भाई को एक बटुआ मिला, जिसमें 550 रुपये की नकदी थी, तब विवाद हुआ। कुछ युवकों ने दावा किया कि बटुए के अंदर अधिक पैसे थे, जिसके बाद बहस शुरू हो गई। बाद में उन्होंने हम पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

मृतक रामचन्द्र की पत्नी ने कहा कि मेरे पति युवकों को समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्होंने उन पर हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई। मुझे न्याय चाहिए। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। इस बीच मयूरभंज जिले की पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

इस खबर को भी पढ़ेंः-कटक की चांदी तारकासी को मिला जीआई टैग

Share this news

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री मोहन माझी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *