भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बदमाशों ने नीलाद्रि विहार की व्यस्त सड़क पर बम से हमले किए। शुक्रवार शाम दो बाइक सवार बदमाशों ने कथित तौर पर एक खड़ी कार पर बम फेंके। खबरों के मुताबिक, हेलमेट पहने बदमाश पल्सर बाइक पर आए और मौके से भागने से पहले खड़ी कार पर दो बम फेंके।
सौभाग्य से कार के अंदर कोई नहीं था। इसलिए बमबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि, हमले में कार क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ब्रेज़ा एक सूप की दुकान के पास खड़ी थी। तभी बदमाश आए और उस पर बम फेंक दिया। उन्होंने उस पर दूसरा बम भी फेंका, लेकिन एक स्कोडा उनके बीच आ गई और बम दूसरी कार पर लगा। फिर वे घटनास्थल से भाग गए। एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि मैंने लगभग 200 मीटर तक उनका पीछा किया, लेकिन उन्होंने बैग मेरी ओर फेंक दिया। बैग में एक और बम होने का संदेह होने पर मैंने गाड़ी धीमी कर दी। लेकिन शुक्र है कि कोई अन्य बम नहीं था। मैंने पुलिस को बुलाया जो तुरंत यहां पहुंची। बम विस्फोट के बाद चन्द्रशेखरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इस घटना सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया था।
इस खबर को भी पढ़ेंः-शहरी सहकारी बैंकों को मिलेगा अम्ब्रेला संगठन एनयूसीएफडीसी
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
