-
जाजपुर में छह और कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना वायरस ने शतक जड़ दिया है। मरीजों की संख्या 100 हो गई है। आज छह और कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। सभी संक्रमित मरीज जाजपुर जिला से हैं। इस तरह अब कोरोना से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 100 तक पहुंच गई है। चार संक्रमित मरीजों का घर एक ही इलाके में हैं। इस तरह से जाजपुर जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 18 तक पहुंच गई है। जाजपुर जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी है। संक्रमित पाए गए यह मरीज पश्चिम बंगाल से लौटे हैं और तभी से यह होम क्वॉरेंटाइन में थे।
चार संक्रमित मरीजों का घर जाजपुर जिले के कटीकटा इलाके में है जबकि एक संक्रमित का घर मलिकापुर पंचायत में है। एक पता नहीं मिल पाया है। इस तरह से प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 100 हो गई है जबकि 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है एवं 34 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 64 मरीज का अब विभिन्न कोबिट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पांच जिला कोरोना मुक्त
ओडिशा में कोरोना को लेकर एक खुशी भरी खबर है. राज्य के पांच जिले कोरोना मुक्त घोषित कर दिये गये हैं. जिन जिलों को कोरोना मुक्त घोषित किया गया है, वे हैं कलाहांडी, कटक, सुंदरगढ़, पुरी और ढेंकानाल. इन जिलों में अब कोई एक्टिव मामला नहीं. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी. विभाग ने बताया है कि इन पांचों जिलों में एक भी कोरोना का पाजिटिव मरीज नहीं है.