Home / Odisha / बीजद विधायक के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

बीजद विधायक के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

  • भुवनेश्वर में चार और भद्रक में 6 स्थानों पर एक साथ पड़े छापे

भुवनेश्वर। भ्रष्टाचार के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज गुरुवार को भद्रक जिले के भंडारीपोखरी से बीजद विधायक व पूर्व मंत्री प्रफुल्ल सामल के घर व उनसे जुड़े अन्य स्थानों पर छापामारी शुरू की है। भुवनेश्वर में चार स्थानों के साथ भद्रक में 6 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। प्रफुल्ल सामल के साथ-साथ भद्रक के बड़पदा इंजीनियरिंग कालेज के पूर्व प्रिंसिपल के घर पर भी छापेमारी की जा रही है। छापेमारी का पूरा ब्योरा अभी मिल नहीं पाया था।

सुबह-सुबह ईडी घर पहुंची

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह-सुबह ईडी की विशेष टीम भद्रक पहुंची और भद्रक के नया बाजार स्थित सामल के घर में प्रवेश की। केन्द्रीय सुरक्षा बल की कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच यह छापेमारी की जी रही है।

30 करोड़ से अधिक राशि हड़पने का आरोप

भद्रक के बड़पदा इंजीनियरिंग कालेज के 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हड़पने संबंधी आरोप लगा था। इस कालेज के कर्मचारी इसे लेकर बार-बार आंदोलन कर रहे थे। अनेक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला था। इस कारण वे बार-बार आंदोलन कर रहे थे। इस मामले में ईडी की जांच की मांग की जा रही थी।

बेटा प्रयास कांति सामल पर गंभीर आरोप

आरोप यह भी लगाया गया है कि मंत्री के साथ-साथ उनके बेटे प्रयास कांति सामल बड़पड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज से जुड़े करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल हैं। पिता-पुत्र की जोड़ी ने कथित तौर पर भुवनेश्वर और अन्य स्थानों में जमीन व फ्लैट खरीदने के लिए छात्रों से शुल्क के रूप में एकत्र किए गए करोड़ों रुपये का घोटाला किया है।

यह एक साजिश की तरह लगता है – वकील

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सामल के वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल के खिलाफ यह एक साजिश की तरह लगता है। हम ईडी अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे न तो हमसे मिल रहे हैं और न ही कुछ टिप्पणी कर रहे हैं। प्रफुल्ल सामल को कई बीमारियां हैं। उन्हें लगातार इलाज की जरूरत है। ईडी के अधिकारी उन्हें परेशान कर रहे हैं। हालांकि ईडी अधिकारियों ने अभी तक छापेमारी का कोई वास्तविक कारण सामने नहीं रखा है, लेकिन उम्मीद है कि छापेमारी खत्म होने के बाद जांच एजेंसी कोई बयान देगी।

Share this news

About desk

Check Also

एक नया इतिहास रचने की तैयारी में माझी सरकार

20236 तक समृद्ध ओडिशा गठन पर रखा है पूरा फोकस निवेश की हर राशि को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *