-
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के विधायक रहे उपस्थित
भुवनेश्वर। केन्द्रीय रेल व संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को राज्यसभा के लिए पार्टी के ओर से नामांकन पत्र भर दिया है। 10-10 प्रस्तावकों के साथ दो सेट का नामांकन उन्होंने भरा। विधानसभा में राज्यसभा के रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया। ओडिशा से वह तीसरे प्रत्याशी बन गए हैं। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल समेत पार्टी के विधायक मोहन माझी, नाउरी नायक, शंकर्षण ओराम, कुसुम टेटे व अन्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को भारतीय़ जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने उन्हें ओडिशा से राज्यसभा की सीट के लिए प्रत्याशी के रूप में घोषित किया था। भाजपा द्वारा उनको प्रत्याशी के तौर पर घोषणा किये जाने के तुरंत बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री तथा बीजद के मुख्य़मंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें समर्थन प्रदान करने की घोषणा की थी। ओडिशा से राज्यसभा के लिए जहां तीन सीटें खाली हो रही हैं, उसमें से बीजद ने पहले अपने दो उम्मीदवार देवाशीष सामंतराय व सुभाशीष खुंटिया के नाम की घोषणा की थी। इन दोनों ने बीजद के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में मंगलवार को नामांकन पत्र भरा था।
बीजद के विधायक नहीं पहुंचे
अश्विनी वैष्णव को बीजू जनता दल ने समर्थन देने की घोषणा की है, लेकिन नामांकन पत्र भरते समय बीजद के कोई विधायक उपस्थित नहीं था। केवल भाजपा के विधायक ही उनके साथ उपस्थित रहे।
ओडिशा की सेवा करूंगा – केन्द्रीय मंत्री
नामांकन पत्र भरने के समय केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फिर से जनता के लिए कार्य करने का अवसर देने के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्रीजगन्नाथ व श्रीराम के आशीर्वाद से ओडिशा की सेवा करूंगा। महाप्रभु से प्रार्थना है कि मेरे मन में हमेशा सेवा का भाव रहे। ओडिशा को विकसित प्रदेश बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों को साकार करने का प्रयास करुंगा।
निर्वाचित होने पर दूसरा कार्यकाल होगा शुरू
हालांकि, बीजद के समर्थन करने की घोषणा से वैष्णव की जीत पक्की मानी जा रही है। तीन सीट के लिए अभी तक तीन नामांकन दाखिल किए गए हैं। ऐसी स्थिति में निर्वाचित होने पर वैष्णव उच्च सदन में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करेंगे।