-
बीजेपी-बीजेडी का मिलन! दोनों पूर्ववर्ती ‘विवाहित गठबंधन’ की ‘सामरिक बड़ी योजना’ बढ़ रही आगे – अजय कुमार
भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा बुधवार को ओडिशा से राज्यसभा चुनाव के लिए अश्विनी वैष्णव को अपना उम्मीदवार नामित करने के तुरंत बाद सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) ने वैष्णव की उम्मीदवारी के लिए अपने समर्थन की घोषणा की। इस घोषणा को लेकर कांग्रेस की राज्य इकाई ने बीजद और भाजपा पर फिर हमला बोलते हुए निशाना साधा है।
ओडिशा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी अजय कुमार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है कि बीजेपी-बीजेडी का मिलन! दोनों पूर्ववर्ती ‘विवाहित गठबंधन’ की ‘सामरिक बड़ी योजना’ आगे बढ़ रही है! कुमार ने आगे कहा कि बीजद ने हमेशा भाजपा का समर्थन किया है। अब ओडिया लोग समझ गए हैं कि राज्य में ‘बड़े पैमाने पर घोटाले’ होने के बावजूद भी सीबीआई-ईडी ने कभी सीएम और उनके करीबी पांडियन पर छापा क्यों नहीं मारा।