-
प्रदेश में भाजपा अकेली लड़ेगी चुनाव व सरकार बनायेगी
भुवनेश्वर। हमारे पास प्रस्तावक हैं। हमने अपना प्रत्याशी राज्यसभा में खड़ा किया। हमने किसी से सहयोग नहीं मांगा है। राज्यसभा के लिए केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की उम्मीदवारी का बीजद द्वारा समर्थन किये जाने के मुद्दे पर पत्रकारों के सवालों को उत्तर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि किसी के साथ राज्य में गठबंधन नहीं होगा। भाजपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी। समर्थन कौन देगा, कौन नहीं देगा, गठबंधन की बातें यहां कहां है। हमने किसी से समर्थन नहीं मांगा है। यदि कोई हमें अपने से समर्थन दे रहा है, तो हम क्या मना करेंगे। उन्हें पूछिये कि क्यों वे समर्थन दे रहे हैं। हमने किसी के समर्थन मांगा नहीं है। यदि किसी को लड़ना हो, तो गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करें व लड़े। क्या इससे भाजपा पर कोई असर पड़ेगा, इस संबंधी प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इसका किसी प्रकार का असर नहीं होगा। भाजपा कार्यकर्ता मैदान में उतर चुके हैं तथा बीजद को हटाने के लिए लोगों ने भी मन बना लिया है। कांग्रेस दवारा बीजद व भाजपा के बीच अघोषित गठबंधन होने के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सामल ने कहा कि हम कांग्रेस के प्रमाणपत्र से जिंदा नहीं हैं। कांग्रेस के शासन व भ्रष्टाचार का मुकाबला करके गत 75 सालों से जिंदा है।