-
कच्चा सामग्री नहीं मिलने से कारीगर नहीं बना पा रहे हैं वस्त्र
भुवनेश्वर. हर साल रथयात्रा के समय महाप्रभु के वस्त्र खुर्दा जिला बेगुनिआ ब्लक राउतपड़ा गांव से आते हैं. श्रीमंदिर कार्यालय की ओर से निर्धारित समय पर ये वस्त्र श्रीमंदिर कार्यालय में पंहुचाने के लिए नोटिस जारी की गयी है, लेकिन इस साल कोरोना की वजह से देशभर में लॉकडाउन जारी है. इसके चलते बस, ट्रेन सेवाएं बंद है.
इसलिए वस्त्र बनाने के लिए कच्चा सामान नहीं आ पा रहा है. इसलिए वरिष्ठ बुनाकार गोपीनाथ दास ने कहा है कि इस साल निर्धारित समय पर वस्त्र पहुंचाने में समस्या होगी. उन्होंने कहा है कि धागा खुर्दा से संग्रह किया जाता है, लेकिन काटन कच्चा सामग्री कोलकाता से आता है. लॉकडाउन की वजह से ये कच्चा सामग्री आने में बिलंब हो रही है. इसलिए 70 प्रतिशत काम खत्म हुआ है.
बाकी 30 प्रतिशत काम कच्चा सामग्रियां आने के बाद होगा. गोपीनाथ ने कहा कि पिछले 27 सालों से महाप्रभु के लिए गावं के ये सभी बुनाकार परिवार वस्त्र बनाते आ रहे हैं. गांव के 25 परिवार के करीब 120 से ज्यादा कारीगर इस सेवा में शामिल हैं. अभी 30 से 35 प्रकार के वस्त्र बनाने का कार्य जारी है.