भुवनेश्वर. लाकडाउन के बीच जरूरतमंदों के लिए सीएसआईआर-आईएमएमटी भुवनेश्वर ने मदद का हाथ बढ़ाया है. बताया जाता है कि प्रो सुधात्सवा बसु, निदेशक, सीएसआईआर-आईएमएमटी भुवनेश्वर ने सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) तथा आईएमएमटी द्वारा विकसित 10 लीटर हैंड सेनिटाइजर और 10 लीटर लिक्विड सोप के साथ-साथ रेडी टू ईट, दाल, चावल, आलू से बनी खिचड़ी के 10,000 डिब्बे जरूरतमंदों के लिए सौंपे. यह सब कमिश्नरेट पुलिस को सौंपा गया.
इस मौके पर पुलिस आयुक्त भुवनेश्वर, डॉ सुधांशु षाड़ंगी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार सिंह और एडीसी सुधाकर मिश्रा मौजूद थे. 20 लीटर लिक्विड साबुन और इतना ही हैंड सेनिटाइजर को क्रमशः एम्स भुवनेश्वर और क्राइम ब्रांच पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स, ओडिशा को सौंपा गया है. बताया जाता है कि खिचड़ी पौष्टिक है और इसकी 12 महीने की शेल्फ लाइफ है. यह प्राकृतिक आपदाओं और महामारी के समय राहत पैकेट के रूप में उपयुक्त है.