भुवनेश्वर। लिंगराज मंदिर ट्रस्ट बोर्ड ने नए साल से भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मंदिर के अंदर पान और तंबाकू उत्पादों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। ट्रस्ट बोर्ड की बैठक में लिये गए निर्णयों के अनुसार, तंबाकू या पान चबाते पाए जाने वाले भक्तों को लिंगराज मंदिर के परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा। मंदिर में पॉलिथीन और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध रहेगा। प्रतिबंध 1 जनवरी, 2024 से लागू होंगे। इसके अलावा, भगवान लिंगराज का कोठा भोग ओमफेड द्वारा निर्मित शुद्ध घी में तैयार किया जाएगा। इस संबंध में खुर्दा के जिलाधिकारी के सुदर्शन चक्रवर्ती, जो श्री लिंगराज मंदिर ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष हैं, के आदेश के बाद एक पत्र के माध्यम से सेवायतों को सूचित किया गया है। इसके अलावा, मंदिर ट्रस्ट बोर्ड ने मंदिर में देवता के अनुष्ठानों के संचालन में अनुशासन बनाए रखने के लिए 15 दिनों के भीतर सभी सेवकों को आईडी कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है।