-
कुल मामलों की संख्या 14 हुई, एक मरीज हुआ स्वस्थ
-
सक्रिय मामलों की संख्या 13 हुई
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड का एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बीते 24 घंटे के दौरान मिले एक पॉजिटिव मामलों के साथ ही राज्य में कोरोनो पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एक मरीज अब ठीक हो गया है और वर्तमान में राज्य में कोरोना के 13 सक्रिय मामले हैं।
ओडिशा में कोविड मरीजों की स्थिति पर बताया गया है कि सभी नए मरीजों में कोविड-19 के हल्के लक्षण दिख रहे हैं। इन सभी का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
इस खबर को भी पढ़ेंः-ओडिशा में कोरोना को लेकर अस्पताल अलर्ट पर
राज्य सरकार ने पहले ही एक एडवाइजरी जारी कर कई लोगों से बाहर जाते समय फेसमास्क का उपयोग करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पहले ही कह चुका है कि बुजुर्ग लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को बाहर निकलते समय फेसमास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है। ऐसे पीड़ित लोगों को भी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
