भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली को जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि विद्वान और प्रखर वक्ता, कुशल राजनेता, देश के पूर्व वित्त मंत्री, पद्म विभूषण आदरणीय अरुण जेटली जी की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि। अकाट्य तर्कों और सरल स्वभाव से वे सभी का दिल जीत लेते थे। उनकी कमी हम सभी को सदैव महसूस होगी।