-
आगमन पर होगा भव्य स्वागत – दीपक
भुवनेश्वर। कांग्रेस के नवनियुक्त ओडिशा प्रभारी डा अजय कुमार आगामी छह जनवरी को दौरे पर आयेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक दीपक कुमार महापात्र ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नागपुर में हो रहे कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक शामिल हुए हैं। इस कार्यक्रम में पटनायक ने राज्य कांग्रेस के प्रभारी डा अजय कुमार से मुलाकात की है। बातचीत के दौरान डा कुमार ने पटनायक को बताया कि वह आगामी छह जनवरी को ओडिशा के दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचेंगे। महापात्र ने बताया कि उनके पहले ओडिशा आगमन पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा उनका भव्य स्वागत कार्यक्रम किया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
