-
सिर में लगी चोट, उद्घाटन के समय गेंद को मारते समय पैर फिसलने से हुई घटना
कलाहांडी। कलाहांडी जिले के नारला विधायक भूपिंदर सिंह सोमवार को एक क्रिकेट मैच के उद्घाटन के दौरान गिरकर घायल हो गए। बताया जाता है कि उद्घाटन के समय वह बल्लेबाजी करते समय गिर पड़े थे। कल सोमवार को नारला में एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। इस दौरान वह खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खुल बल्लेबाजी करने उतरे। दूसरे छोर से आती गेंद को मारने के जैसे ही विधायक भूपिंदर सिंह आगे बढ़े वैसे ही उनका पैर फिसल गया और वह गिर पड़े। इस दौरान उनके सिर में चोट लगी और उनको तत्काल केसिंगा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि चोट गंभीर नहीं होने के कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बताया जाता है कि उनका स्वास्थ्य ठीक है। बल्लेबाजी के दौरान कैद किया गया वीडियो वायरल हो रहा है।