-
सम्मानित किए गए कई कवि, गीतकार व साहित्यकार
कटक। श्री राम चन्द्र भवन, कटक में साहित्यिक संस्था स्वागतिका के तत्वावधान में 32वां बहुभाषा-भाषी कवि सम्मेलन 2024 आयोजित हुआ। प्रात: प्रथम चरण का उद्घाटन सुविख्यात कवि अमरेश पटनायक ने किया। संस्थान के संस्थापक प्रतिष्ठाता एडवोकेट बरदा प्रसन्न पटनायक ने आगंतुक प्रबुद्ध जनों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में पुस्तक लोकार्पण व विभिन्न भाषा के कवियों, अन्यान्य क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वालों का सम्मान किया गया, जिसमें ओड़िया, हिंदी एवं उर्दू भाषा में विशिष्ट योगदान के लिए, समाज सेवा एवं कला व साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए साहित्यकारों, गीतकारों एवं कवियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण का उद्घाटन प्रोफेसर डॉ महेश्वर मोहंती ने किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ सुभाषिनी लेंका, मुख्य वक्ता डॉ सत्य राय, सभापति डॉ अनंत सूर्यनारायण नायडू, कार्यकारी सभापति चक्रधर दास, मुख्य उपदेष्टा संग्राम केशरी महापात्र (आईएएस) की उपस्थिति में कवि एवं लेखक आशीष कुमार साह, भुवनेश्वर को साहित्यिक संस्था स्वागतिका द्वारा हिन्दी भाषा के श्रेष्ठ कवि रूप में सम्मानित किया गया।