-
नई दिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक में रोडमैप को दिया गया अंतिम रूप
-
विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए अलग-अलग रणनीति बनाई गई – मनमोहन सामल
भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी राज्यों में आगामी 2024 चुनावों के दौरान 51 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करने का लक्ष्य रखा है। यह जानकारी भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने सोमवार को दी।
सामल ने बताया कि हाल ही में नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक के दौरान रोडमैप को अंतिम रूप दिया गया है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए अलग-अलग रणनीति बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह ओडिशा पर पर्याप्त ध्यान दिया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री ने बैठक के दौरान देर रात तक चर्चा की।
सामल ने कहा कि ओडिशा में महत्वपूर्ण चुनावों से पहले संगठनात्मक ढांचे पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इसके अलावा सभी को कड़ी मेहनत करने और जमीनी स्तर पर रणनीति का उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
सामल ने कहा कि ओडिशा पर पर्याप्त ध्यान देने के अलावा, ऐसी बड़ी योजनाएं हैं, जिनमें पार्टी के शीर्ष केंद्रीय नेता पार्टी की संभावनाओं को और मजबूत करने के लिए राज्य का दौरा करेंगे। इसी तरह आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अन्य राज्यों पर भी फोकस रहेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
