कटक :- ओड़िशा प्रदेश अध्यक्ष चंदा संतुका के नेतृत्व में श्रीक्षेत्र जगन्नाथपुरी में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन”, ओड़िशा प्रदेश का 16वां प्रांतीय अधिवेशन सुचारूरूप से संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीर बथवाल , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमा पंसारी, मुख्य वक्ता मृदुला प्रधान, प्रांतीय सचिव प्रतिभा जैन, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुमित्रा अग्रवाल, पूरी प्रांतीय कार्यकारिणी टीम, कटक शाखा अध्यक्ष बबीता अग्रवाल, सचिव गायत्री शर्मा, कोषाध्यक्ष अनीता चौधरी के साथ 79 शाखाओं से शाखा अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित करीब 500 सदस्याओं ने हिस्सा लिया।
दीप प्रज्ज्वलन, राष्ट्रगान, वंदे उत्कल जननी गायन, चंदा संतुका की पोती पलक संतुका द्वारा भरतनाट्यम में गणेश वंदना नृत्य ,प्रार्थना, अतिथियों का स्वागत समारोह,स्वागत गीत एवं नृत्य के साथ सभा का शुभारंभ हुआ। कटक शाखा अध्यक्ष बबीता अग्रवाल के स्वागत संबोधन, प्रांतीय अध्यक्ष चंदा संतुका के उद्बोधन, प्रांतीय सचिव प्रतिभा जैन द्वारा इस सत्र में शाखाओं द्वारा किए गए कार्य के रिपोर्ट की प्रस्तुति के बाद अतिथियों का उद्बोधन हुआ. विशिष्ट अतिथि प्रेमा पंसारी नें शाखा के बहनों द्वारा किए गए सेवा कार्यों की भरपूर प्रशंसा की. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल नें धार्मिक अनुष्ठानों में लगने वाले अपव्यय को राष्ट्र के विकास के लिए लगाने का संदेश दिया। मुख्य वक्ता मृदुला प्रधान ने सम्मेलन में महिलाओं के द्वारा किए गए कार्य जैसे कन्यापूजन, पर्यावरण संरक्षण, केशर उत्पादन, बेटी पढ़ाओ एवं शिक्षा के क्षेत्र में अनुदान, नेत्रदान , रक्तदान इत्यादि जैसे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
उक्त कार्यक्रम में पदाधिकारियों के करकमलों से प्रांतीय पत्रिका महासंगिनी का विमोचन किया गया।
Check Also
निवेशकों से ओडिशा में निवेश करने का आह्वान
भुवनेश्वर। ओडिशा के उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं ने कहा कि हमने निवेश प्रक्रिया को …