भुवनेश्वर। भुवनेश्वर नगर निगम इलाके के 507 धार्मिक व सामुदायिक परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 15 करोड़ 20 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की है। इस राशि से भुवनेश्वर (उत्तर), भुवनेश्वर (एकाम्र) व भुवनेश्वर (मध्य) विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक व सामुदायिक परियोजनाओं के नूतन निर्माण के साथ-साथ उन्नतिकरण का कार्य भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, विभिन्न मंदिर प्रबंधन समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधि व अल्पसंख्यक लोगों की ओर से अनेक निवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। इस संबंधी ज्ञापन प्राप्त होने के बाद भुवनेश्वर नगर निगम के अधिकारियों ने इन स्थानों पर जाकर स्थिति को देखकर आवश्यक रिपोर्ट तैयार की थी।
रिपोर्ट के आधार पर उन कमेटियों के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों के साथ 5-टी चेयरमैन वीके पांडियन ने चर्चा की थी। इस बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराने के बाद मुख्यमंत्री ने इस धनराशि को मंजूर की है।