-
अखिल भारतीय साहित्य परिषद तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू
-
संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे संबोधित
भुवनेश्वर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तीन दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में आज मंगलवार को साहित्यकारों से अपनी जिम्मेदारियों का बेखौफ निर्वहन करने का आह्वान किया गया। उद्घाटन समारोह का आयोजन ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित तेरापंथ भवन में किया गया था। तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद मंचासीन अतिथियों को अंग वस्त्र तथा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान स्वागत भाषण प्रकाश बेताला ने किया।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद का दूसरे दिन का कार्यक्रम सोआ विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में होगा, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा मोहन भागवत शामिल होंगे तथा देशभर से पधारे 250 से अधिक साहित्यकारों को संबोधित करेंगे।
भारत की एकात्मता व स्वाभिमान के जागरण के लक्ष्य लेकर साहित्यकारों का तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है। यह आज से शुरू होकर 21 तक चलेगा। इस कार्यक्रम में कल 18 भाषाओं के प्रवुद्ध साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा।