-
माहांगा डबल मर्डर मामले में उच्च न्यायालय से राहत मिली
भुवनेश्वर। माहांगा डबल मर्डर मामले पूर्व मंत्री तथा विधायक प्रताप जेना को कटक स्थित उच्च न्यायालय से राहत मिली है। उन्हें न्यायालय द्वारा दी गई अंतरिम सुरक्षा की अवधि को कोर्ट ने आगामी 17 जनवरी तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने इससे पहले कहा था कि 19 दिसंबर तक उनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा सकती। इस मामले की अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी।
उल्लेखनीय है कि गत 2 नवंबर को हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री तथा विधायक प्रताप जेना को सामयिक रुप से राहत दी थी। उस समय़ जेना द्वारा किए गये आवेदन की सुनवाई करते हुए उनके खिलाफ किसी प्रकार का कठोर कार्रवाई करने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। साथ ही हाईकोर्ट ने सालेपुर जेएफएमसी कोर्ट से इस संबंधी मामले का रिकार्ड मंगवाया था।
इससे पहले सालेपुर जेएफएमसी कोर्ट ने गत 31 अक्टूबर को व्यक्तिगत रुप से कोर्ट में हाजिर होने के लिए नोटिस जारी की थी, लेकिन जेना ने स्वास्थ्य की स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। उनके वकील ने कोर्ट में उनका पक्ष रखा था। इसके साथ-साथ उन्होंने इस मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।