-
सेकुलर, लोकतांत्रिक पार्टियों में एकता ही कर सकती है मोदी सरकार को परास्त
भुवनेश्वर। सेकुलर, लोकतांत्रिक पार्टियों में एकता ही मोदी सरकार को परास्त कर सकती है। पिछले दिनों पांच राज्यों के परिणामों से यह स्पष्ट संदेश प्राप्त हुआ है। भुवनेश्वर में आयोजित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने यह बात कही।
16 व 17 दिसंबत को भुवनेश्वर में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में चुनाव के परिणामों को लेकर चर्चा व विश्लेषण किया गया। राजा ने बताया कि तेलेंगाना ने भाकपा व कांग्रेस के बीच तालमेल का अच्छा परिणाम देखने को मिला। उन्होंने इसके लिए तेलेंगाना की जनता को बधाई दी। उन्होंने मोदी सरकार को जनविरोधी बताते हुए कहा कि इस सरकार को हटाने के लिए सभी सेकुलर पार्टियों को एकजुट होना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य के संबंध में चर्चा किये जाने के साथ-साथ निर्णय लिया गया कि इंडी गठबंधन को एक विकल्प के रुप में खड़ाकर भाजपा को पराजित करने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पुरजोर प्रयास करेगी।