-
विभिन्न जिलों के वकीलों से हस्ताक्षर लिये गये
भुवनेश्वर। उत्कल गौरब मधुसूदन दास को भारत रत्न देने की मांग तेज होती जा रही है। इसके लिए विभिन्न जिलों के वकीलों के हस्ताक्षर एकत्र किये गये हैं। बारंगा के पास त्रिसुलिया में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, रेवेन्यू बार एसोसिएशन, क्रिमिनल बार एसोसिएशन, जगतसिंहपुर बार एसोसिएशन, ढेंकनाल बार एसोसिएशन, बैरिस्टर वकील एसोसिएशन और भुवनेश्वर बार एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों ने हस्ताक्षर संग्रह अभियान में भाग लिया और कटक मधु के समर्थन से मधु बाबू के बारे में चर्चा की। इसी तरह संसद भवन परिसर में मधु बाबू की प्रतिमा स्थापित करने, मधु बाबू की शान में उनके नाम पर ट्रेन चलाने, मधु बाबू की जयंती के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने और मधु बाबू के बाद कोर्ट के पास वाली सड़क का नाम उनके नाम पर रखने की मांग की गयी है।
ओडिशा वकील फोरम के संयोजक और उच्च न्यायालय के वकील डॉ लिंगराज साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जिसमें सरोज कुमार साहू, हकीम खान, शोवेन्दु मोहंती, मधु बैरिस्टर्स वकील एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम केशरी दास, सचिव गगन बारिक, त्रिलोचन राम, प्रियरंजन मोहंती, प्रभात कुमार त्रिपाठी, विजय कुमार साहू, राजेंद्र दास समेत सैकड़ों वकीलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इससे पहले नई दिल्ली में रहने वाले मधु बाबू प्रेमियों से हस्ताक्षर लिए गए थे। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट परिसर में और झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, चेन्नई, आंध्र प्रदेश के तिरूपति, कोलकाता, अंडमान, बेंगलुरु, पंजाब, उत्तराखंड, त्रिपुरा, असम और मिजोरम सहित 19 विभिन्न राज्यों से भी हस्ताक्षर एकत्र किए गए थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
