-
खनन परियोजनाओं से विस्थापितों को उचित मुआवजा और नौकरियां देने की मांग
-
परेशानी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले विस्थापितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करे पुलिस
रायगड़ा। ओडिशा के रायगड़ा जिले के काशीपुर इलाके में तीन स्थानों पर माओवादियों के पोस्टर पाए जाने से दहशत फैल गई है। बताया जाता है कि ये पोस्टर प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) ने लगाए हैं, जिसमें मांग की गई है कि जिले में काम करने वाली कंपनियां खनन परियोजनाओं से विस्थापित परिवारों को उचित मुआवजा और नौकरियां दें और उन्हें परेशान करना बंद करें।
साथ ही, पोस्टरों में मांग की गई कि क्षेत्र में खनन कंपनियों के कथित अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस को कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।
पोस्टरों में लिखा है कि पुलिस ने नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले 31 लोगों को गिरफ्तार किया है और उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है।
ये पोस्टर सीपीआई-माओवादी बाघुना डिविजनल कमेटी द्वारा रायगड़ा के काशीपुर ब्लॉक के मंदिबिशी गांव में लगाए गए हैं। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
