-
पेट्रोलिंग के दौरान कड़ाई करने के निर्देश
भुवनेश्वर। राज्य के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा देखा जा रहा है। इस कारण दुर्घटना की आशंका भी बढ़ती जा रही है। राज्य के परिवहन विभाग इससे खासा चिंतित है। दिसंबर माह में कोहरे के कारण दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूरे दिसंबर माह में एनफोर्समेंट को कड़ाई से पालन करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने राज्य के सभी आरटीओ व अतिरिक्त आरटीओ को पत्र लिख कर यह निर्देश दिया है। इस पत्र में कहा गया है कि पूरी दिसंबर माह में पेट्रोलिंग को जोरदार किया जाए तथा शराब पीकर वाहन चलाना, हेलमेट पहने बिना, अत्यधिक गति से वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना, गलत साइड में वाहन चलाना, मालवाहन वाहनों द्वारा ओवरलोडिंग किये जाने को कड़ाई से जांच किया जाए। यदि इस कार्य के लिए अधिक पेट्रोलिंग वाहन व पुलिस सहायता की आवश्यकता होती है, तो उसके बारे में अवगत कराने के लिए कहा गया है। अपने-अपने स्तर पर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए आरटीओ अधिकारियों को प्राधिकरण ने निर्देश दिया है।