-
भाजपा अध्यक्ष ने कहा- बरामद राशि शराब व्यापारी का नहीं बीजद का चुनावी फंड
भुवनेश्वर। शराब व्यापारी के यहां से 350 करोड़ रुपये से अधिक नकद मिलने के बाद भाजपा ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से इस्तीफे की मांग की है। इस व्यापारी के पीछे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व उनके सरकार के होने का आरोप लगाने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को फिर से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व बीजद सरकार पर निशाना साधा है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आयकर विभाग द्वारा छापेमारी में जब्त की गई धनराशि उस शराब व्यापारी की नहीं, बल्कि वास्तव में बीजद का चुनावी फंड है।
सामल ने पत्रकारों द्वारा इस संबंध में पूछे गए सवाल के उत्तर में कहा कि इस घटना को इतने दिन बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री ने अब तक चुप्पी नहीं तोड़ी है। नवीन पटनायक को यह स्पष्टीकरण देना चाहिए कि यह पैसा किसका है। उन्होंने कहा कि बरामद धनराशि का इस्तेमाल बीजू जनता दल चुनाव में करने वाली थी।
सामल ने कहा कि इस मामले में नैतिकता की दृष्टि से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को त्यागपत्र दे देना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि राज्य सरकार की एजेंसियां जैसे आर्थिक अपराध शाखा, क्राइम ब्रांच, विजिलेंस आदि संस्थाओं द्वारा इस राशि को पकड़ा जाता तो केन्द्र सरकार के आयकर विभाग छापा नहीं मारती। सरकार के बिना सहयोग से शराब कारोबारी को 350 करोड़ रुपये नकद रखने की संभावना हीं नहीं है। बीजद सरकार की एजेंसियों द्वारा कुछ नहीं किया जाना सरकार का उस व्यापारी के प्रति आशीर्वाद था।