-
ओडिशा फाइनेंस सर्विस 2020 बैच के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों ने की राज्यपाल से मुलाकात
भुवनेश्वर। नए अधिकारी अपनी सेवा के माध्यम से आम लोगों की हर तरह की मदद कैसे हो, यह सुनिश्चित करें। राज्यपाल रघुवर दास ने ओडिशा फाइनेंस सर्विस के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे परीक्षाधीन अधिकारियों से बातचीत करते हुए यह सुझाव दिया।
बुधवार को ओडिशा फाइनेंस सर्विस 2020 बैच के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे परीक्षाधीन अधिकारियों ने राजभवन में आकर राज्यपाल रघुवर दास से मुलाकात की। उनसे बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इनके पास नई उमंग और हुनर है, जिसके बल पर ये नए अधिकारी राज्य की अर्थ नीति को समृद्ध करने में सहायक साबित होंगे। अपनी सेवा के माध्यम से आम लोगों की हर तरह की मदद कैसे हो इस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
