-
इस साल कुल 5,51, 611 छात्र-छात्राओं के लिए बनेंगे 2991 परीक्षा केन्द्र
भुवनेश्वर। ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वार्षिक हाई स्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) परीक्षा 20 फरवरी, 2024 को शुरू होगी। कटक में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आज बोर्ड के अध्यक्ष रामाशीष हाजरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षाएं 20 फरवरी को प्रारंभ होकर 4 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा के पहले दिन प्रथम भाषा ओड़िया, 23 फरवरी को द्वितीय भाषा अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 26 फरवरी को गणित की परीक्षा होगी। 28 फरवरी को तृतीय भाषा हिन्दी या संस्कृत की परीक्षा होगी। 2 मार्च को विज्ञान व 4 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि इस साल कुल 5,51, 611 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे। इसके लिए पूरे राज्य में कुल 2991 परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। 15 मार्च से कापियों की जांच का कार्य शुरू होगा।
ओएसईपीए द्वारा संबंधित स्कूलों में व्यावसायिक व्यावहारिक परीक्षाएं 15 से 31 जनवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। हाजरा ने कहा कि 55 केंद्रों पर एसओएससी परीक्षा में 7831 छात्र बैठेंगे, जबकि 107 केंद्रों पर मध्यमा परीक्षा में 3037 छात्र बैठेंगे।
दूसरी सीटिंग नहीं होगी
अधिकारियों के मुताबिक, संभावित गर्मी को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं में दूसरी सीटिंग नहीं होगी। बीएसई सूत्रों ने बताया कि प्रश्नपत्रों का मूल्यांकन 15 मार्च से शुरू होगा और अगले 12 दिनों में पूरा होने की संभावना है।