भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में तेजी से बढ़ती हुई ठंड को ध्यान में रखकर मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल के नेतृत्व में भुवनेश्वर-कटक राजमार्ग के कुआखाई नदी के समीप रहनेवाले असहाय लोगों को कंबल दिया गया तथा उनकी सुविधा के लिए मामस, भुवनेश्वर की ओर से सोलर लाइट की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से कुआखाई अंचल के गरीब लोग लाइट की कमी महसूस कर रहे थे, क्योंकि उनके बच्चों को पढ़ने के लिए लाइट की व्यवस्था बिलकुल नहीं थी। अब उन्हें सोलर लाइट मिल जाने से और ठंड से निजात पाने के लिए मुफ्त में कंबल मिल जाने से वे बहुत खुश नजर आये। मामस, भुवनेश्वर की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपने कार्याकाल के दौरान भुवनेश्वर जनपद के सभी लोगों की निःस्वार्थ सेवा के साथ-साथ मारवाड़ी समाज, स्थानीय स्कूली बच्चों से संबंधित अनेकानेक सेवा के कार्यक्रम वे समिति की तमाम बहनों के साथ मिलकर पूरा किया।