भुवनेश्वर। भुवनेश्वर निवासी पीडीजी अजय अग्रवाल, रोटरी डि.3262,जोन-6 को रोटरी की उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए रोटरी इंस्टीट्यूट ऑफ कोचीः2024 का वायसप्रेसिडेंट (उपाध्यक्ष) नियुक्त किया गया है। यह जानकारी पीडीजी जोन डेनियल,चेयर, रोटरी इंस्टीट्यूट कोचीः2024 ने अपने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। विज्ञप्ति के अनुसार आरआईडी अनिरुद्ध रॉव चौधरी को रोटरी इंस्टीट्यूट ऑफ कोचीः2024 का संयोजक बनाया गया है। ज्ञातव्य हो कि रोटेरियन अजय अग्रवाल सम्प्रति ओडिशा बीजू महावीर जयपुर फुट सेंटर, वर्ल्ड ओडिशा सोसायटी प्रेसिडेंट कार्यकारिणी कमेटी के ट्रस्टी हैं। रोटेरियन अजय अग्रवाल एक सफल उद्योगपति के साथ-साथ निःस्वार्थी समाजसेवी भी हैं जिन्होंने एफटीएस(फ्रेण्ड्स ऑफ ट्राइबल सोसायटी) से लेकर सैकड़ों गैर सरकारी सामाजिक कल्याण से जुड़ी संस्थाओं से सक्रिय रुप से जुड़े हुए हैं। अपनी प्रतिक्रिया में अजय अग्रवाल ने बताया कि रोटरी प्रतिवर्ष अपनी समाजसेवा के विभिन्न प्रकल्पों को कार्यरुप में परिणित करने के लिए इसप्रकार का महाधिवेशन आयोजन करती है और 2024 के लिए नवगठित रोटरी इंस्टीट्यूट ऑफ कोचीः2024 का उनको वायसप्रेसिडेंट बनाना उनके रोटरी के सभी कार्यों को मान्यता देना है जिससे वे बेहद खुश हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनका पूरा परिवार आजीवन रोटरी परिवार से जुड़ा हुआ है।
Check Also
मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान पदयात्रा में शामिल हुए धर्मेन्द्र प्रधान
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आज नई दिल्ली में संविधान स्थापना दिवस पर आयोजित …