भुवनेश्वर– भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज महा परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई । प्रदेश कार्यालय में उनके फोटो पर माल्यार्पँण किये जाने के साथ साथ एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने कहा कि उनके विचारों को आत्मसात कर ही समाज को समरसता पूर्ण बनाया जा सकता है ।
भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री मानस महांति ने कहा कि शोषित, वंचित लोगों के लिए डा अंबेडकर ने पूरा जीवन लगा दिया । उन्होंने समाज में समरसता स्थापित करने के लिए कार्य किया । प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी बाबा साहब के सर्व समाबेशी समाज गठन के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिवद्ध हैं तथा उस दिशा में कार्य कर रहे हैं ।
अन्य वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार की अधिकतर योजनाएं सामाजिक न्याय व गरीब कल्याण को केन्द्र में रख कर किया गया है ।
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विरंची त्रिपाठी, महामंत्री सारदा सतपथी, सीमांचल खटेई, पूर्णिमा केरकेटा प्रवक्ता ठाकुर रंजीत दास, मीडिया संयोजक सुजीत दास व अन्य लोग भी शामिल थे ।
इससे पूर्व भाजपा नेताओ ने भुवनेश्वर के एजी चौक स्थित बाबा साहब के प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण किया ।