Sat. Apr 19th, 2025
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर
  • बालेश्वर से लोकसभा चुनाव लडके के लिए इच्छुक

भुवनेश्वर– 2024 में ओडिशा में भाजपा की सरकार बनेगी । विधानसभा में 147 सीटों में से लगभग सौ सीटें भाजपा को मिलेगीं । पूर्व सांसद एमए खारबेल स्वाईं ने आज पत्रकारों से बातचीत में यह दावा किया ।

पत्रकारों के इस संबंधी सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि माहौल पूरी तरह बदल रहा है । राजनीति में सात दिन का समय काफी अधिक होता है । ओडिशा मे भाजपा के पास काफी अधिक समय है ।

उन्होंने कहा कि हमारा केन्द्रीय नेतृत्व को पहले यह विश्वास नहीं हो रहा था कि ओडिशा में भाजपा जीत पायेगी । यही कारण है कि केन्द्रीय नेतृत्व बीजद के साथ कुछ संबंध बना रहे यह चाहता था । लेकिन अब माहौल बदल चुका है । दिल्ली का केन्द्रीय नेतृत्व को अब ओडिशा भाजपा पर विश्वास आ चुका है । गत विधानसभा चुनाव में हमारे पास नेतृत्व नहीं था । लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे के कारण हमें 8 लोकसभा सीटों पर जीत प्राप्त हुई ।

उन्होंने कहा कि वह अब तक 8 बार लोकसभा चुनाव लड चुके हैं । एक बार भी विधानसभा चुनाव नहीं लडा है । उन्होंने कहा कि वह इस बार कंधमाल लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लडेंगे । वह बालेश्वर लोकसभा सीट  से चुनाव लडना चाहते हैं । बालेश्वर से वर्तमान के भाजपा सांसद प्रताप षडंगी विधानसभा चुनाव लडेंगे । इस बारे में मैने पार्टी के नेतृत्व को प्रस्ताव दिया है ।

Share this news