नक्सलबाड़ी । कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी के अभावग्रस्त लोगों के लिए कई स्वयं सेवी संस्थाएं, समाजसेवी, व्यापारी, किसान पिछले कई दिनों से सेवा में जुटे हैं। मद्देनजर नक्सलबाड़ी के समाजसेवी संजय गोयल भी अपने पुत्रों के साथ क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद लोगों को सहायता कर रहे हैं। तोताराम जोत वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में असहाय जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामाग्री वितरित किया गया।
जानकारी देते हुए तोताराम जोत वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सचिव मो कलाम ने बताया की नक्सलबाड़ी के संजय गोयल और उनके दो बेटों मानव गोयल व मनीष गोयल के साथ मिलकर गरीब लोगों के बीच खाद्य सामाग्री वितरित किया गया। जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामाग्री वितरित करना सराहनीय कार्य है।
नक्सलबाड़ी के समाजसेवी संजय गोयल ने बताया कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन को लेकर खाद्य समस्या को देखते हुए पिछले कई दिनों से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामाग्री वितरित किया जा रहा है। नक्सलबाड़ी के कलूवाजोत, तोताराम और खटाल बस्ती में लगभग 200 जरूरतमंद परिवारों के बीच चावल, आलू, सब्जियां खाद्य सामाग्री वितरित किया गया।
लॉकडाउन के बीच जरूरतमंद लोगों की खाद्य समस्या को देखते हुए अन्य क्षेत्रों में भी खाद्य सामाग्री वितरित करने की योजना है। संजय गोयल ने बताया लॉकडाउन के कारण काम काज ठप होने से गरीब असहाय परिवारों के बीच खाद्य समस्या हो गई है। गरीब असहाय की जानकारी मिलने पर परिवारों को सहायता करने की योजना है।
साथ ही लोगों को लॉकडाउन पालन करने का भी अपील की गयी। तोताराम जोत वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सचिव मो कलाम ने बताया लॉकडाउन के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए खाद्य सामाग्री जरूरतमंद गरीब लोगों के बीच खाद्य सामाग्री वितरित किया गया। संकट के घड़ी में जरूरतमंद लोगों को सहायता करना सराहनीय कार्य है। स्थानीय लोगों ने उक्त सहायता कार्य के लिए प्रशंसा की।