-
निजी व मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के सम्मेलन को किया संबोधित
भुवनेश्वर। ओडिशा के राज्यपाल तथा कुलाधिपति रघुवर दास विश्वविद्यालयों में प्रासंगिक पाठ्यक्रमों के प्रचलन पर जोर दिया। आज राजभवन में निजी व मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालयों के कुलपति सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि विकसित भारत व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में शिक्षा की प्रमुख भूमिका है। शिक्षा ही परिवर्तन का माध्यनम है। इसलिए इस पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।
राज्यपाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एक विजनरी दस्तावेज है। इसका क्रियान्वयन प्रत्येक विश्वविद्यालयों को करना चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समय की चुनौतियां तथा आवश्यकता के अनुसार पाठ्य़क्रम तैयार करें।
इस खबर को भी पढ़ेंः-पारादीप में मालवाहक जहाज से 200 करोड़ की कोकिन जब्त
राज्यपाल ने कहा कि कोई भी छात्र छात्रा पैसे की कमी के कारण उच्च शिक्षा से बंचित हो, यह ठीक नहीं है। निजी विश्वविद्यालयों को इसे ध्यान में रखकर कार्य करने के साथ-साथ सरकार के आरक्षण की नीति का भी सही रुप से लागू करना चाहिए। आज इस सम्मेलन में बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर के वीसी पीपी माथुर के साथ-साथ राज्य के 13 निजी व मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल हुए।
इस खबर को भी पढ़ेंः-बेटियों की सुरक्षा के बिना राष्ट्र की उन्नति संभव नहीं – पंडित शिवम विष्णु पाठक