-
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए कुलाधिपति ने दी सलाह
भुवनेश्वर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए समुचित कदम उठाया जाना चाहिए। पहले चरण में चार सालों का स्नातक शिक्षा प्रचलन करने की व्यवस्था लागू होना चाहिए। इसके लिए पाठ्यक्रम, संरचना, कौशल विकास व प्रोफेशनल पाठ्य्क्रम तैयार किया जाने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रशिक्षण, प्रोजेक्ट वर्क व इंटर्नशिप के साथ उद्योगों को लिंक करने के लिए अवसंरचना तैयार करने की दिशा में कदम उठाया जाना चाहिए। राजभवन में राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों को कुलपतियों को सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यपाल तथा कुलाधिपति रघुवर दास ने यह सलाह दी।
इस खबर को भी पढ़ेंः-बीएसएफ ने नक्सलियों को रौंदकर ओडिशा में लौटायी अमन और शांति
राजभवन में कुलपतियों का सम्मेलन में उन्होंने कहा कि ओडिशा में उच्च गुणवत्ता वाले विश्वविद्यालय व महाविद्यालय हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विश्वविद्यालय में स्नातक शिक्षा स्तर पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की स्थापना किया जाना चाहिए। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में पेटेंट हासिल करने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ओडिशा की कुल जनसंख्या का 23 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों का है। उनकी भाषा, संस्कृति, गीत संगीत जीवनशैली व आचार व्यवहार के संबंध में स्थानीय विश्वविद्यालयों में तथ्य संग्रह, शोध तथा म्युजियम स्थापित किये जाने चाहिए।
उन्होंनो उचित समय पर परीक्षा आयोजित करने के साथ-साथ परीक्षा परिणामों को घोषित करने के साथ-साथ सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिए निर्देश दिया।