Home / Odisha / बंगाल से गैरकानूनी तरीके से लोगों के प्रवेश को पूरी तरह से रोकने का आदेश

बंगाल से गैरकानूनी तरीके से लोगों के प्रवेश को पूरी तरह से रोकने का आदेश

  • राज्य पुलिस डीजीपी ने किया बालेश्वर का दौरा

  • पश्चिम बंगाल सीमा लखन्नाथ पर जाकर स्थिति का लिया जायजा

गोविन्द राठी, बालेश्वर

एक ओर जहां महामारी कोरोना पूरे विश्व में चिंता का विषय बन गई है, वहीं अब बालेश्वर जिले में अब यह अपना पैर विस्तार कर रही है. पिछले चार दिनों में जिले में कुल 8 रोगियों की इस बीमारी से संक्रमण होने की पहचान की जा चुकी है. आज सुबह राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले के पांच लोगों में यह संक्रमण के पॉजिटिव होने की सूचना दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, यह पांचों लोग पहले से घोषित शहर के कंटेंटमेंट जोन नीलिया बाग के रहने वाले है. यह सभी प्रथम चिनहट रोगी के रिश्तेदार हैं. उधर जिले में रोगियों की संख्या 8 तक पहुंचने के बाद जिला प्रशासन सजग हो गया है.

आज राज्य पुलिस के डीजीपी अभय कुमार ने बालेश्वर का दौरा कर परिस्थिति का जायजा लिया. सुबह करीब 10.30 बजे खराब मौसम के बीच उनका हेलीकॉप्टर बालेश्वर के पुलिस लाइन मैदान में उतरा एवं वहां से वे पहले कोविद कंट्रोल रूम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं बाद में सहदेवखुन्टा आदर्श थाना पहुंचकर अधिकारियों से बातचीत की. इसके बाद डीजीपी ने कंटेंटमेंट जोन नीलायाभाग का भी परिदर्शन किया एवं स्थिति का जायजा लेकर हेलीकॉप्टर से जलेश्वर के लिए रवाना हो गए.

इस महामारी में जहां ओडिशा सरकार के लिए पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से गैरकानूनी तरीके से आ रहे लोगों की संख्या चिंता का कारण बन गई है, उधर डीजीपी ने राज्य कि सीमा से सटे लखननाथ गेट पहुंच कर स्थिति की समीक्षा की एवं बॉर्डर पर गाड़ियों एवं लोगों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है.

इसके साथ ही डीजीपी ने बालेश्वर वासियों द्वारा लॉक डाउन के नियम का अच्छी तरह से पालन करने के लिए धन्यवाद दिया एवं इस लोक डाउन के दौरान पुलिस बलों के कार्यों की भी सराहना की. डीजीपी के इस दौरे के दौरान राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सोमेंद्र प्रियदर्शनी, कटक आरडीसी अनिल सामल, बालेश्वर जिलाधिकारी के. सुदर्शन चक्रवर्ती, पूर्वांचल आईजी दीप्तेश पटनायक, बालेश्वर पुलिस अधीक्षक बी.जुगल किशोर प्रमुख उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *