-
तीन जिलों के लिए स्टेट रैपिड रेस्पोंश टीम गठित
भुवनेश्वर. बालेश्वर, भद्रक व जाजपुर जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के कारण राज्य सरकार की नींद उड़ गई है. इससे निपटने के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से रैपिड रेस्पोंश टीम गठित कर इन जिलों को भेजे जाने के साथ-साथ तीन वरिष्ठ अधिकारियों को तीन जिलों में भेजा गया है.
उल्लेखनीय है कि गत तीन दिनों में इन तीन जिलों में 18 मामले सामने आये हैं. इसे ध्यान में रखकर इन तीन जिलों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रेस्पोंस टीम गठन कर उन्हें भेजा गया है. साथ ही राज्य सरकार के स्वास्थ्य निदेशक को बालेश्वर जिले के दौरे पर तथा जन स्वास्थ्य निदेशक को भद्रक जिले में जाकर स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा गया है. इसी तरह परिवार कल्याण विभाग के निदेशक को जाजपुर दौरे पर जाने के लिए कहा गया है.
राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के सचिव ने ट्विट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल जाजपुर जिले में तकनीकी सहायता प्रदान करेगी, जबकि बालेश्वर के फकीर मोहन मेडिकल कालेज बालेश्वर व भद्रक जिले में तकनीकी सहायता प्रदान करेगी. साथ ही इन मेडिकल कालेज के विशेषज्ञों को इन तीन जिलों के कंटेनमेंट जोन की निगरानी करने के लिए कहा गया है.