भुवनेश्वर. जाजपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले तीन डाक्टर व 19 नर्सों को क्वारेंटाइन पर भेजा गया है. जाजपुर के जिलाधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को जाजपुर जिले के एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यह निर्णय किया गया है. यह व्यक्ति चिकित्सा के लिए अस्पताल आया था. उस दौरान ये लोग उसके संपर्क में आये थे.
. राज्य में मंगलवार को पांच और कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. यह सभी बालेश्वर जिले के हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 79 हो गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नये पांच कोरोना संक्रमित पूर्व के संक्रमित व्यक्ति के रिश्तेदार हैं. इनमें 34 वर्षीय महिला, 38 वर्षीय पुरुष, 12 वर्षीय युवक, 34 वर्षीय महिला व 26 वर्षीय महिला हैं. अभी तक राज्य में कुल 11748 नमूने परीक्षण किये गये हैं. इसमें से 79 संक्रमित हैं. उल्लेखनीय है कि राज्य में सोमवार को 13 नये मामले सामने आये थे.