-
निजी वाहन में बत्ती लगा कर पुरी जाना पड़ा महंगा
भुवनेश्वर. जाजपुर के बड़चणा थाना के निलंबित थानाधिकारी दीपक जेना पर एक और मामला दर्ज किया गया है. निजी वाहन में पीली बत्ती लगा कर पुरी जाने के आरोप में ब़डचणा थाने मे ही उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि लाकडाउन उल्लंघन कर पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करने के आरोप में पहले ही उसे निलंबित कर दिया गया है.
इस संबंधी आरोप के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय ने जाजपुर जिले के बड़चणा थाना के थानाधिकारी दीपक जेना को निलंबित कर दिया था. जेना ने शनिवार को उनके परिवार के लोगों के साथ दक्षिणद्वार होते हुए पुरी के श्रीमंदिर में प्रवेश किया था. वहां उपस्थित पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने. लाकडाउन के कारण पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर में प्रवेश पर प्रशासन ने रोक लगाया हुआ है. पुलिसकर्मी के शिकायत के आधार पर रविवार शाम को सिंहद्वार थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.