-
केन्द्रीय मंत्री प्रताप षड़ंगी ने मुख्यमंत्री नवीन को लिखा पत्र
भुवनेश्वर. राज्य के बाहर काम करने वाले व लाकडाउन में फंसे रहने वाले प्रवासी श्रमिकों की सुविधा के लिए आयुष्मान भारत योजना को राज्य सरकार तत्काल लागू करें. केन्द्रीय मंत्री प्रताप षड़ंगी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से पत्र लिखकर यह मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि वर्तमान में लाकडाउन के समय अनेक ओडिशा के मजदूर विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं. उनके ध्यान में आया है कि अनेक प्रवासी मजदूर विभिन्न बीमारी के शिकार हैं और चिकित्सा के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. यदि राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना को लागू करती तो बाहर के राज्यों मे भी उनकी चिकित्सा निःशुल्क हो सकती है. इस कारण प्रवासी मजदूरों की सुविधा के लिए राज्य सरकार इस योजना को तत्काल लागू करे.