-
मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हुई, नये सभी मरीज बालेश्वर के
-
कल पांच मरीज भद्रक में, पांच जाजपुर में, दो बालेश्वर में और एक बिसरा में मिले थे पाजिटिव
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना पाजिटिव मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. आज सुबह और पांच मरीज पाजिटिव पाये गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से दी गयी है. आज के सभी मरीज बालेश्वर के बताये गये हैं. बालेश्वर में मरीजों की संख्या आठ हो चुकी है.
उल्लेखनीय है कि कल 24 घंटों में कोरोना के 13 नये मरीजों के बारे में जानकारी मिली. इसके 12 घंटे बाद आज सुबह पांच नये व्यक्ति कोरोना के पाजिटिव पाये गये हैं. हालांकि इनके बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है. कल शाम को छह लोगों के संक्रमित होने के बारे में जानकारी दी गयी थी, जबकि कल सुबह सात मरीजों पाजिटिव मिले, जिसमें भद्रक के पांच तथा बालेश्वर के दो मरीज, जबकि छह लोगों में एक सुंदरगढ़ के बिसरा इलाके का, जबकि शेष पांच जाजपुर जिले के हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जाजपुर जिले के पांच मरीजों में से कोरेई के एक, जाजपुर के तीन व दशरथपुर के एक मरीज हैं. सभी कोलकाता के बड़ाबाजार में श्रमिक के रुप में काम करते थे.
राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने कल इन मरीजों के बारे में बताया कि राज्य के 62, 63, 64, 65 व 66 वें संक्रमित लोग भद्रक इलाके के हैं. वे सभी पुरुष हैं तथा उनकी आयु क्रमशः 48, 55, 57, 58, 66 साल है.
इसी तरह 67 व 68 वे संक्रमित बालेश्वर जिले के हैं. इनमें से एक 32 साल का है, जबकि दूसरी 2 साल की बच्ची है.
इसी तरह 70, 71, 72, 73, 74वें संक्रमित व्यक्ति जाजपुर जिले के हैं. वे सभी पुरुष हैं. उनकी आयु क्रमशः 28, 32, 50, 58, 64 साल है. इन लोगों के संपर्क में आने वाले कंटाक्ट ट्रेसिंग का प्रयास जारी है.
वर्तमान में राज्य में 24 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि एक संक्रमित की मौत हो चुकी है. राज्य में 49 सक्रिय मामले हैं.