ब्रह्मपुर. ब्रह्मपुर नगर निगम के तहत आने वाले 70 वार्डों में रहने वाले सभी घर के सदस्यों की थर्मल स्क्रीनिंग (शरीर के तापमान की जांच) की जा रही है. कोरोना वायरस को लेकर जानकारी एकत्र करने के प्रयास के तहत सोमवार को बीएमसीसी अधिकारियों ने यह जांच शुरू की है. विशेष पांच दिवसीय आयोजन के पहले दिन निगम के 10 वार्डों में स्क्रीनिंग शुरू हुई. निगम के चक्रवर्ती सिंह राठौड़ की प्रत्यक्ष देखरेख में निगम की आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित डॉक्टरों की 10 टीमों को स्क्रीनिंग के काम लगाया गया है. पहले दिन 4213 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. अभियान वार्ड नंबर 12, 24, 33, 34, 34, 13, 4, 14, 15, 1 के 1545 घरों में चलाया गया. प्रशासन के इस कदम का लोगों ने स्वागत किया है. उम्मीद है कि जांच करके कोरोना के विस्तार पर रोक लगाया जा सकता है.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …