Home / Odisha / ब्रह्मपुर के 10 वार्डों में 6213 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग

ब्रह्मपुर के 10 वार्डों में 6213 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग

ब्रह्मपुर. ब्रह्मपुर नगर निगम के तहत आने वाले 70 वार्डों में रहने वाले सभी घर के सदस्यों की थर्मल स्क्रीनिंग (शरीर के तापमान की जांच) की जा रही है. कोरोना वायरस को लेकर जानकारी एकत्र करने के प्रयास के तहत सोमवार को बीएमसीसी अधिकारियों ने यह जांच शुरू की है. विशेष पांच दिवसीय आयोजन के पहले दिन निगम के 10 वार्डों में स्क्रीनिंग शुरू हुई. निगम के चक्रवर्ती सिंह राठौड़ की प्रत्यक्ष देखरेख में निगम की आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित डॉक्टरों की 10 टीमों को स्क्रीनिंग के काम लगाया गया है. पहले दिन 4213 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. अभियान वार्ड नंबर 12, 24, 33, 34, 34, 13, 4, 14, 15, 1 के 1545 घरों में चलाया गया. प्रशासन के इस कदम का लोगों ने स्वागत किया है. उम्मीद है कि जांच करके कोरोना के विस्तार पर रोक लगाया जा सकता है.

Share this news

About desk

Check Also

राम नवमी पर राज्यपाल ने प्रभु श्रीराम का किया दर्शन

भुवनेश्वर। राज्यपाल डा हरिबाबू कंभमपति ने राम नवमी के पावन अवसर पर भुवनेश्वर के जनपथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *