कटक. तेरापंथ युवक परिषद कटक एवं कमिश्नरेट पुलिस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 46 यूनिट रक्त संग्रह हुआ, जिसमें करीब 36 युवकों एवं 10 मातृशक्ति का योगदान था. असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस श्रीमान लालातेंदु मोहंती ने शिविर में हौसला अफजाई की. उनके आने के लिए तेरापंथ युवक परिषद परिवार ने आभार जताया है. इस दौरान रेडक्रॉस ब्लड बैंक के सभी डॉक्टर एवं सर्विस स्टाफ के प्रति भी आभार जताया है.