-
मंत्री अशोक चन्द्र पण्डा, सम्मानित अतिथि भुवनेश्वर उत्तर विधायक सुशांत कुमार राउत, बीएमसी मेयर सुलोचना दास, घटकिया मेयर किरन बाला माझी ने दिया अर्घ्य
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी स्थित स्थानीय न्यू बालियात्रा मंचेश्वर मैदान के समीप पवित्र कुआखाई नदी तट पर डूबते हुए सूरजदेव तथा छठपरमेश्वरी को पहला सायंकालीन अर्ध्य दिया गया। इस मौके पर छठव्रतियों के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस खबर को भी पढ़ेंः-बंगाल ग्लोबल समिट में गौतम अडानी के आने पर संशय
पिछले साल से न्यू बालियात्रा मंचेश्वर मैदान के समीप पवित्र कुआखाई नदी तट बिस्वास, भुवनेश्वर सामूहिक छठ आयोजित कर रहा है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संजय कुमार झा, महासचिव चन्द्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, सलाहकार बिद्या मिश्र, छठ आयोजन कमेटी के चेयरमैन अभिषेक मिश्र आदि समेत समस्त सहयोगियों ने मिलकर छठव्रतियों के अर्ध्य की व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने में पूर्ण सहयोग दिया।
इस मौके पर अतिथि के रूप में मंत्री अशोक चन्द्र पण्डा, सम्मानित अतिथि भुवनेश्वर उत्तर विधायक सुशांत कुमार राउत, बीएमसी मेयर सुलोचना दास, घटकिया मेयर किरन बाला माझी, क्रेडाई ओडिशा के चेयरमैन डीएस त्रिपाठी आदि ने दिया अर्ध्य। इससे पूर्व छठव्रतियों को संबोधित करते हुए मंत्री अशोक चंद्र पण्डा ने शुभकामनाएं दी।